PM Modi At ASEAN Summit: पीएम मोदी आसियान समिट में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंचे हुए हैं. यहां पर उन्होंने कहा-आसियान में सभी देशों की आवाज सुनी जाती है और हम पूरी दुनिया में ग्लोबल साऊथ की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पीएम मोदी ने कहा, हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है. इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं. आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उनको बहुत-बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है. भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है. वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है.
#WATCH | On the ASEAN-India Summit in Jakarta, Indonesia, Prime Minister Narendra Modi says “Our partnership has reached the fourth decade. It’s an honour for me to co-chair this Summit. I wish to congratulate Indonesian President Joko Widodo for organising this Summit…” pic.twitter.com/MQfVQayV3G
— ANI (@ANI) September 7, 2023