spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaआर्मी के MI-17 से एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था चॉपर,...

आर्मी के MI-17 से एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था चॉपर, देखें- फिर कैसे केदारनाथ में हो गया क्रैश


Uttarakhand: केदारनाथ में मरम्मत कार्य के लिए एमआई-17 विमान से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार (31 अगस्त) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, खराब खड़े हेलीकॉप्टर को एयर-लिफ्ट कर केदारनाथ से देहरादून लाते वक्त ये हादसा हुआ. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

 

बताया गया कि उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की टोचन चेन टूटी थी और ये नीचे जा गिरा. आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. अहम ये है कि क्रैश (Crash) हुए हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को तकनीकी खराबी आई थी और उसकी आपात लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी थी. 

 

क्यो बोले अधिकारी?

 

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने कहा, ‘शनिवार को एमआई-17 विमान की मदद से हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पर ले जाने की योजना थी. थोड़ी दूरी तय करते ही हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के कारण एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था. सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया. टीम स्थिति का निरीक्षण कर रही है.’

 

लोगों से की ये अपील

 

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने लोगों से भी अपील की है. उन्होंने कहा, ‘हेली में कोई यात्री या समान नहीं था. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम स्थिति का मुआयना कर रही है. सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए.’ खबर है कि  अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

 

SDRF ने दी ये जानकारी

 

SDRF ने बताया, ‘आज SDRF बचाव दल को पुलिस चौकी लिनचोली के माध्यम से सूचना मिली कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से दूसरे हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर हेलीपैड तक ले जाया जा रहा था, थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है. SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य जारी है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. SDRF की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular