spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaआरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार


Parliament Safety Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहे आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है.

इससे पहले पुलिस चार आरोपियों नीलम आजाद, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन डी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें गुरुवार (14 दिसंबर) को दिल्ली की एक अदालत में पेश करने के बाद 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों को रिमांड वकील उपलब्ध कराया है.

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि आरोपियों को लेकर संबंधित जगहों पर ले जाकर छानबीन की जाएगी और उनका आमना-सामना कराकर पूछताछ होगी.

पुलिस ने अदालत को क्या बताया?

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने लखनऊ से जूते खरीदे थे और महाराष्ट्र से कैनिस्टर खरीदा था. जूते में जगह बनाकर कैनिस्टर को छिपाकर संसद में ले जाया गया था. आरोपियों ने इसे कलर बम के तौर पर इस्तेमाल किया.

पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपियों की ओर से अंजाम दी गई घटना आतंकी गतिविधि जैसी है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular