spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaआरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ पुलिस...

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस


Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले पर सीबीआई की जांच जारी है. इसी बीच कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के साथ धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद संदीप घोष को प्रिंसिपल के पद से हटा दिया गया था. 

संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. संदीप घोष पर वित्तीय अनियमितता के आरोप, अवैध कमीशन के ज़रिए पैसे वसूलने और निविदाओं में हेरफेर का आरोप लगा है. 

ममता सरकार ने दिया बड़ा आदेश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर लगे आरोपी की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन होगा. इस दौरान उनके कार्यकाल के दौरान हुए वित्तीय लेन-देन की जांच की जाएगी. ममता सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. विशेष जांच दल एक महीने के अंदर ही रिपोर्ट देगा. विशेष जांच दल जनवरी 2021 से अब तक की अवधि में वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेगा. 

इस टीम का नेतृत्व आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार करेंगे. इस टीम में उनके अलावा मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी वकार रजा, सीआईडी ​​के डीआईजी सोमा दास मित्रा और कोलकाता पुलिस की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी हैं. 

RELATED ARTICLES

Most Popular