दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. इसी क्रम में ईडी ने अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है. ED ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले को आधार बनाकर डाली है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.