Ramanand
Sagar’s
Ramayan
to
re-
telecast:
हालिया
रिलीज
फिल्म
आदिपुरुष
को
दर्शकों
से
बेहद
निगेटिव
प्रतिक्रिया
मिली
है।
फिल्म
के
वीएफएक्स,
स्टारकास्ट
से
लेकर
डायलॉग्स
तक,
फिल्म
दर्शकों
की
उम्मीदों
पर
खरी
नहीं
उतरी।
लिहाजा,
इसे
तमाम
तरह
के
विवादों
का
भी
सामना
करना
पड़ा।
वहीं,
आदिपुरुष
कंट्रोवर्सी
के
बीच,
रामानंद
सागर
की
‘रामायण’
एक
बार
फिर
लोगों
के
बीच
आने
को
तैयार
है।
जी
हां,
दूरदर्शन
के
तीन
दशक
पुराने
शो
को
फिर
से
टेलीविजन
पर
री-टेलीकास्ट
करने
का
निर्णय
लिया
गया
है।
शेमारू
टीवी
(Shemaroo
Tv)
ने
घोषणा
की
कि
पौराणिक
शो
3
जुलाई
से,
हर
शाम
7.30
बजे
से,
चैनल
पर
प्रसारित
होना
शुरू
हो
जाएगा।
खास
बात
है
कि
इस
शो
को,
दर्शकों
की
भारी
डिमांड
के
बीच,
लॉकडाउन
के
दिनों
में
साल
2020
में
भी
दूरदर्शन
पर
दोबारा
प्रसारित
किया
गया
था।
और
उस
वक्त
शो
ने
टीआरपी
के
सारे
रिकॉर्ड
तोड़
दिये
थे।
इतना
ही
नहीं,
बल्कि
यह
शो
एक
दिन
में
दुनियाभर
में
सबसे
ज्यादा
देखा
जाने
वाला
शो
बन
गया
था।
व्यूअरशिप
की
रेस
में
रामायण
ने
चर्चित
सीरिज
गेम्स
ऑफ
थ्रोन्स
और
द
बिग
बैंग
थ्योरी
को
भी
पीछे
छोड़
दिया
था। शादी
के
7
सालों
बाद
तलाक
लेंगी
सुपरहिट
फिल्मों
की
ये
एक्ट्रेस?
इंस्टाग्राम
से
डिलीट
की
पति
की
सारी
तस्वीरें
बता
दें,
यह
शो
मूल
रूप
से
25
जनवरी
1987
से
31
जुलाई
1988
तक
प्रसारित
किया
गया
था
और
इसे
दर्शकों
का
बड़े
पैमाने
पर
प्यार
मिला
था।
उसके
बाद
से
इसे
पब्लिक
डिमांड
पर
कई
बार
री-
टेलीकास्ट
किया
जा
चुका
है।
आदिपुरुष कंट्रोवर्सी के बीच, रामानंद सागर के 'रामायण' की टीवी पर वापसी, जानें कब और कहां देख सकते हैं शो
RELATED ARTICLES