<p model="text-align: justify;"><sturdy>Supriya Shrinate On Asaduddin Owaisi:</sturdy> एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ओर से राहुल गांधी को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (24 सितंबर) को एक रैली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/matter/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> हैदराबाद से लड़ने की चुनौती दी थी. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (25 सितंबर) को पलटवार करते हुए ओवैसी को तेलंगाना की सभी सीटों से लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया.</p>