spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaअरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति का हुआ चयन

अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति का हुआ चयन


Ram Mandir Inauguration: मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति का चयन हुआ है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम है.

चंपत राय ने कहा कि अरुण योगी राज ने केदारनाथ में शंकराचार्य की मूर्ति बनाई है, इंडिया गेट पर सुभाष की प्रतिमा बनाई है. उन्हें अयोध्या में मूर्ति बनाने के दौरान पंद्रह पंद्रह दिन तक मोबाइल तक से दूर रखा गया. उनकी मूर्ति का चयन किया गया है.

उन्होंने कहा कि मंदिर में जो मूर्ति स्थापित होगी वो भगवान राम की 5 साल की अवस्था की है. बता दें कि राम मंदिर के लिए तीन मूर्तिकारों ने रामलला की मूर्ति बनाई थी. इनमें से अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति का चुनाव किया गया है.

चंपत राय ने बताया कि पुरानी मूर्ति मंदिर परिसर में ही रहेगी. दरअसल, इसको लेकर सवाल पूछा जा रहा था कि इतने दिनों तक जिस मूर्ति का पूजा किया जा रहा था उसका क्या होगा? क्यों नहीं उसी मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया जाए.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से शुरू होगी पूजन विधि, 150 से 200 किलोग्राम है प्रतिमा का वजन

RELATED ARTICLES

Most Popular