Ajit Pawar Supply Sharad Pawar: अजित पवार के शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की पेशकश की खबरों पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें.
संजय राउत समाचार एजेंसी एएनआई से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के हवाले से मीडिया रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें कहा गया था कि अजित पवार ने शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने की पेशकश की है.
पवार साहब का कद बड़ा
एएनआई से बातचीत में संजय राउत ने कहा, अजित पवार को पवार साहब ने बनाया, शरद पवार को अजित पवार ने नहीं बनाया. 60 साल से भी ज्यादा समय पवार साहब संसदीय राजनीति में बिता चुके हैं. चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. शरद पवार को कद बहुत बड़ा है. ये जूनियर लोग हैं, ये क्या ऑफर देंगे?